Home उत्तराखंड गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत विधायकों को दी गई...

गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि…

61
SHARE

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र का आज पहला दिन है। सबसे पहले सदन में दिवगंत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, आज सदन पटल पर तीन विधेयक पेश किए जाएंगे।

सत्र शुरू होने से पूर्व बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु  खंडूडी भूषण, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की। सदन में दिवंगत विधायक शैलारानी रावत एवं पूर्व विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सीएम ने उन्हें श्रद्दांजलि दी।

तीन दिवसीय सत्र में प्रदेश सरकार की ओर से कल पांच हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कई विधेयक व प्रतिवेदन रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी।

विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सवाल सदन को गरमाएंगे। विधानसभा सचिवालय को 500 से अधिक सवाल मिले हैं। इन सवालों पर सदन में चर्चा की जाएगी।