Home अपना उत्तराखंड मित्र पुलिस के कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

मित्र पुलिस के कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

977
SHARE

एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जनपद रूद्रप्रयाग में आज चौकी सुमाड़ी में नियुक्त आरक्षी ताजबर सिंह जब अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तो उन्हें भारतीय स्टेट बैंक के पास एक थैला पड़ा मिला। थैले को उठाकर देखा तो उसके अन्दर कुल 10000 रुपये और एक पासबुक थी। पासबुक में अंकित पते के आधार पर आस-पास के लोगों से पूछा तो पाया कि पासबुक में अंकित व्यक्ति ओम प्रकाश पुत्र श्री फूल चन्द निवासी गोपालपुर पोस्ट सिनघेटा, गाजीपुर जो कि वर्तमान में सुमाडी में सफाई का कार्य करता है और उसके द्वारा श्री तेजपाल सिंह जगवाण को अपने पैसे बैंक से निकालने हेतु कहा गया था और तेजपाल सिंह जगवाण उस थैले को बैंक् के पास रखकर भूल गये थे। श्री तेजपाल सिंह जगवाण को बुलाकर पहचान कर धनराशि उनके सुपुर्द की गयी। इतनी अधिक धनराशि को वापस पाकर श्री तेजपाल सिंह जगवाण द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ताजबर सिंह कण्डारी की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।