जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों ने बसंत बिहार थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि ठग गिरोह विदेशों में लोगों को फोन करते थे। इसके बाद उनसे कंफ्यूटर खराब होने की बात कह कर रिपेयरिंग के नाम पर 300 से 400 डॉलर लेते थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। इसके बाद मंगलवार देर रात डेढ़ बजे के करीब पटेल नगर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान मयंक बंसल निवासी देहरादून और रंजन कुमार निवासी झारखंड हुई है।
वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने क्लेमनटाउन थाने से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संधू सेंटर पर छापेमारी की लेकिन वहां से प्रवीण नाम का आरोपी पहले ही फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक कई सालों से ये गिरोह सक्रिय था और इसका संचालन देहरादून से ही किया जा रहा था।