अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनपर्यटनब्रेकिंग न्यूज़

लोखंडी में फंसे दिल्ली के चारों पर्यटक सकुशल निकाले गये, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

ख़बर को सुनें

दिल्ली के चारों पर्यटक- महिला सैय्यद अफसान कादरी (30), जायद सालोद (32), अधिराज (40), आदित्य सिंह (28) नौ दिन पहले देहरादून के चकराता घूमने आए थे। वो यहां लोखंडी स्थित एक होटल में ठहरे थे। इसी दौरान भारी बर्फबारी के चलते मुख्य मार्ग बंद हो गया जिस कारण चारों यहीं फंस गए। भारी बर्फ व पाले की फिसलन से बमुश्किल सबको नीचे चकराता लाया गया।

एसआई चंदन सिंह ने बताया कि चारों पर्यटकों को सकुशल चकराता रोडवेज स्टेशन पर लाया गया लोखंडी से रेस्क्यू कर चकराता पहुंचने पर SDM डॉ. अपूर्वा सिंह ने सभी से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली के लिये रवाना किया

गौर हो कि कई दिनों तक मार्ग नहीं खुलने पर पर्यटकों ने सोशल मीडिया के जरिये मदद की अपील की थी मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने 9 दिन बाद पर्यटकों की सुध ली जिसके बाद पुलिस टीम के साथ एसडीआरएफ ने मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया बारह किमी बर्फ काटकर पैदल पहुंची एसडीआरएफ टीम ने सभी पर्यटकों को बाहर निकाला

Related Articles

Back to top button