Home उत्तराखंड कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मैन मेड वॉटरहोल बुझा रहे वन्य जीवों की...

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मैन मेड वॉटरहोल बुझा रहे वन्य जीवों की प्यास…..

314
SHARE

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बढ़ती गर्मी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए मैन मेड वॉटरहोल बनाये गये हैं। ये मैन मेड वॉटरहोल वन्यजीवों की प्यास बुझाने में काफी अहम साबित हो रहे हैं। कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल में जंगल के राजा टाइगर के साथ ही अन्य वन्यजीवों को प्यास बुझाते देखा जा सकता हैं। जिससे कॉर्बेट प्रशासन भी गदगद नजर आ रहा है। कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क में मैन मेड वॉटरहोल का निर्माण किया गया है। जिनमें कुछ प्राकृतिक व कुछ प्रशासन द्वारा बनाए गए हैं। वहीं वॉटरहोल में अब टाइगर और अन्य वन्यजीवों को पानी पीते हुए देखा जा रहा है। जिसका वीडियो कुछ पर्यटकों ने शूट किया है। कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल में टाइगर के पानी पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें बढ़ती गर्मी के चलते वन्यजीव जंगल से बाहर आबादी की तरफ रुख न करें और जंगल के अंदर ही भरपूर पानी मिल जाए, उसके लिए कॉर्बेट प्रशासन इन वाटरहोल को लगातार भरता है। सूखने पर तुरंत ही पुनः इनको रिचार्ज किया जाता है