Home अपना उत्तराखंड महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी आज जाएंगे गुजरात

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी आज जाएंगे गुजरात

1013
SHARE
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार की आधारशिला रखेंगे।

354 करोड़ रुपये लागत
यहां 25,500 वर्ग मीटर से भी बड़े क्षेत्र में 354 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है। सौर ऊर्जा और एलईडी प्रकाश व्यवस्था के इस्तेमाल से यह एक पर्यावरण अनुकूल भवन होगा। इसका काम पूरा होने पर, 1800 से अधिक यात्रियों की आवाजाही की क्षमता हो जाएगी।

युवाओं से होंगे रूबरू

पीएम मोदी सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही वे रसीलाबेन सेवंतीलाल शाह वीनस अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे और वहां की सुविधाओं को भी देखेंगे।

राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक
प्रधानमंत्री का अगला गंतव्य गुजरात के नवसारी जिले में डांडी होगा। मोदी यहां बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक डांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ शामिल 80 सत्याग्रहियों की मूर्तियां हैं। स्मारक में ऐतिहासिक 1930 की नमक यात्रा की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करने वाले 24 भित्तिचित्र भी हैं। प्रधानमंत्री स्मारक को देखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का दूसरा दौरा

गौरतलब है कि, यह प्रधानमंत्री का इस माह गुजरात का दूसरा दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 19 जनवरी, 2019 को सूरत का दौरा किया था, जब उन्होंने हजीरा में आर्मर्ड सिस्टम कॉप्लेक्स का लोकार्पण किया था। उन्होंने गुजरात के गांधीनगर में 17 और 18 जनवरी, 2019 को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लिया था।