Home खास ख़बर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 मजदूरों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 मजदूरों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख।

1037
SHARE

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार सुबह 5:30 बजे हुआ है, दुर्घटना औरंगाबाद के कमार्ड स्टेशन के पास हुई है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पटरी पर सो रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुई रेल दुर्घटना में लोगों की मौत बहुत ही दुखद है, रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है उनकी नजर पूरे मामले पर बनी हुई है। सभी संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

दुर्घटना पर रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, आज सवेरे जब लोको पायलट ने देखा कि कुछ मजदूर पटरी पर सो रहे हैं, तो उन्होंने ट्रेन रोकने की कोशिश की। लेकिन आखिरकार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साउथ सेंट्रल जोन के रेलवे सेफ्टी कमिश्नर राम कृपाल इस रेल दुर्घटना की स्वतंत्र जांच करेंगे।