अंतर्राष्ट्रीयखास ख़बर

वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से 300 से अधिक लोगों को लाया गया भारत।

ख़बर को सुनें

भारत ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मार्च में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई सेवा बंद कर दी थी। जिसके कारण कई भारतीय विदेशों में फंसे हुए हैं। भारत ने अब अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कम से कम दो लाख भारतीयों को विदेशों से लाना है। गुरूवार को संयुक्त अरब अमीरात से 300 से अधिक भारतीयों को दुबई से वापस लाया गया है। गुरूवार को दो फ्लाइट के जरिए ये लोग केरल पहुंचे और सभी को क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

अगले कुछ हफ्तों में करीब 15 हजार भारतीयों को 12  देशों से विशेष विमानों के जरिए वापस लाया जाएगा। सरकारी हवाई सेवा एयर इंडिया की फ्लाइट अगले कुछ दिनों में अमरीका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, कतर, सिंगापुर और मलेशिया के लिए उड़ान भरने वाली हैं।

अभी केवल उन्हीं लोगों की स्वदेश वापसी कराई जा रही है, जो अपना किराया खुद वहन कर रहे हैं और कोरोना से संक्रमित नहीं हैं। सभी फ्लाइट में 200 से 250 तक सवारी लाए जा रहे हैं। भारत जलमार्ग से भी अपने नागरिकों को वापस ला रहा है।

Related Articles

Back to top button