Home खास ख़बर कोरोना महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र और गुजरात को अब इससे खतरा।

कोरोना महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र और गुजरात को अब इससे खतरा।

980
SHARE

कोरोना महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र और गुजरात को आज एक और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। महाराष्ट्र और गुजरात पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है। अरब महासागर में लो प्रेशर बेल्ट बनने की वजह से इस चक्रवाती तूफान के मुंबई को प्रभावित करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह मुंबई पहुंचेगा या अपना रास्ता बदल लेगा। आशंका जताई गई है कि यह मुंबई से सौ किलोमीटर दूर अलीबाग के तट से टकरा सकता है।

मौसम विभाग ने 3 जून को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की चेतावनी दी है और इसी के मद्देनजर मुंबई प्रशासन की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

तूफान के दौरान 100 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने और साथ ही इससे जान माल के नुकसान की संभावना जताई गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से दो दिनों तक घरों के भीतर रहने की अपील की है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से तूफान को लेकर बात की है, और केन्द्र की ओर से मदद का भरोसा दिया है।