Home उत्तराखंड 5 जून को प्रदेश में भारी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना, मौसम...

5 जून को प्रदेश में भारी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

1190
SHARE

उत्तराखंड में मई के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई बारिश  जून में भी जारी है, आज भी प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में बारिश की संभावना है। वहीं 5 मई को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश, पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक पहाड़ में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार 5 जून को प्रदेश में अधिकांश जगह मध्यम बारिश होने की संभावना है, इस दौरान कुमाऊं मंडल व उससे लगे गढ़वाल मंडल के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 6 जून को भी प्रदेश के अनेक स्थानों में बारिश की संभावना है, मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

वही आज पर्वतीय जिलों विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। 4 जून को भी प्रदेश के अनेक स्थानों में मध्यम बारिश हो सकती है, कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की गई है।