Home खास ख़बर मां ने टीवी देखने से रोका,तो बेटी ने उठाया यह खौफनाक कदम।

मां ने टीवी देखने से रोका,तो बेटी ने उठाया यह खौफनाक कदम।

637
SHARE
टीवी,मोबाइल व इंटरनैट की दुनिया ने बच्चों के जीवन पर ऐसा असर ड़ाला है कि बच्चे अपने मां बाप की डांट भी सुनने को राजी नहीं हैं, वह टीवी और इंटरनेट के आगे मां-बाप का प्यार व त्याग भूल चुके हैं।उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है,जहां मां द्वारा बेटी को टीवी देखने से मना करने पर बेटी ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार भिकियासैंण तहसील के सबोली गांव निवासी रेवती देवी गांव में मकान का निर्माण करा रही हैं।निर्माण कार्य में परिवार के लोग भी सहयोग कर रहे हैं।रेवती देवी के अनुसार शनिवार शाम करीब 4.30 बजे बेटी बबीता (19) टीवी देखने चली गई।काम की व्यस्तता के बीच टीवी देखने पर उसने बबीता को डांट दिया।इससे नाराज होकर बबीता पत्थर लाने खेतों की ओर चली गई, कुछ देर बाद उसके चिल्लाने की आवाज आई। आवाज सुनकर परिजन खेतों की ओर दौड़े तो वहां बबीता उल्टियां करती मिली। वह लोग तत्काल उसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय भिकियासैंण ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे रानीखेत के लिए रेफर कर दिया। रात में 108 एंबुलेंस से बबीता को रानीखेत चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को रानीखेत चिकित्सालय में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम करने वाले वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. दीप प्रकाश पार्की ने जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत होने का अंदेशा जताया है।बबीता के पिता राजेंद्र सिंह की करीब 14 साल पहले मौत हो चुकी है,उसकी मां मेहनत-मजदूरी करके तीन बच्चों की परवरिश कर रही थी।तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर की बबीता ने बीते साल 12वीं की परीक्षा पास की थी।