Home उत्तराखंड सुबह से ही शराब की दुकानों के आगे जुट गए शराब के...

सुबह से ही शराब की दुकानों के आगे जुट गए शराब के शौकीन….

501
SHARE

उत्तराखंड में आज 43 दिन बाद शराब की दुकानें खुल गई हैं। शराब की दुकानें हालांकि सुबह 8 बजे से खुली, लेकिन शराब के शौकीन इससे पहले ही दुकान के बाहर लाइन लगाए खडे नजर आए। पुलिस इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नजर आ रही है। सरकार द्वारा कोविड कर्फ्यू में दी गईछूट के अनुसार आज 9 जून उसके बाद 11 व 14 जून को शराब की दुकानें खुलनी हैं।