Home उत्तराखंड राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के इस ट्वीट ने बढाई राजनीतिक सरगर्मी….

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के इस ट्वीट ने बढाई राजनीतिक सरगर्मी….

855
SHARE

उत्तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों ने इन चुनावों के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। चुनाव से पहले प्रत्येक राजनीतिक दल अपना कुनबा मजबूत करना चाहता है। और उन लोगों को पार्टी में शामिल करने की कोशिश करते हैं, जो अच्छा- खासा वोट बैंक रखता हो, चाहे वह पूर्व में किसी अन्य दल से ही क्यों ना जुड़ा हुआ हो।

इस बीच उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के ट्वीट ने आज उत्तराखंड व देश की राजनीति में गर्माहट ला दी है, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट कर कहा है कि आज एक प्रख्यात हस्ती भाजपा ज्वाइन करेंगे, दोपहर 1 बजे बीजेपी हेड क्वार्टर 6A DDU मार्ग नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

सांसद अनिल बलूनी के इस ट्वीट से प्रदेश की राजनीति में कयासबाजी का दौर जारी है, हर कोई यही जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर वह कौंन है जो 1 बजे बीजेपी ज्वाइन करने जा रहा है। बहरहाल राजनीति में कयासबाजी व अटकलें तो लगाई जाती रही हैं, लेकिन 1 बजे ही इन अटकलों पर विराम लग सकेगा।