देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी में आठ जून को होने वाली पासिंग आउट परेड में दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन मुख्य अतिथि होंगे। वह परेड की सलामी लेंगे। आइएमए में परेड की तैयारियां तेज हो गई हैं। परेड के लिए जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्कॉवयर पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।
भारतीय सेना को जांबाज युवा सैन्य अफसरों की टोली मिलने जा रही है। आगामी आठ जून को आइएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न केवल भारतीय कैडेट अंतिम पग भरेंगे बल्कि मित्र देशों के विदेशी कैडेट भी पास आउट होंगे। परेड की तैयारियां इस वक्त जोर शोर से चल रही हैं।
चार जून को अकादमी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट सम्मानित किए जाएंगे।
छह जून को कमान्डेंट परेड आयोजित होनी है। सात जून को देश के लिए अपनी शहादत देने वाले आइएमए से पास आउट सैन्य अधिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। इसके अलावा मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले समेत अन्य तमाम कार्यक्रम होंगे। इधर, 31 मई को अकादमी में एसीसी विंग का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।