Home अपना उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल पौड़ी गड़वाल में मां के साथ खेत में गई थी मासूम, गुलदार...

पौड़ी गड़वाल में मां के साथ खेत में गई थी मासूम, गुलदार ने बनाया शिकार..

1139
SHARE
उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ ब्लॉक के किलभौंरी गांव में 10 वर्षीय एक बच्ची को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया.

गांव और आस पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.घुड़दौड़स्यूं पट्टी में घटी इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है

सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। जानकारी के मुताबिक कुलमोरी गांव निवासी नागेंद्र सिंह की 10 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी मां के साथ शाम को खेत में गई थी, तभी वहां घात लगाकर बैठा गुलदार बच्ची पर हमला कर उसे उठा ले गया। खेत से कुछ ही दूरी पर बालिका का शव मिला।

वन प्रभाग के सावरा गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। मंगलवार रात गुलदार ने डांडा छानी में हमला कर गोशाला में बंधी 10 बकरियों को अपना निवाला बना लिया था। इससे पशुपालकों में डर का माहौल बना हुआ है। गुलदार के डर के कारण पशुपालकों को रात भर जागकर बारी-बारी से पशुओं की निगरानी करनी पड़ रही है।

मंगलवार रात सावरा गांव निवासी सरदार सिंह और प्रताप सिंह अपने पशुओं को गोशाला में बांध कर घर सोने चले गए। बुधवार सुबह जब वह गोशाला में पहुंचे तो वहां पर 10 बकरियां मरी हुई थी। पशुपालकों का कहना है कि बीते कई दिन से गुलदार गांव के आसपास नजर आ रहा है।

क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोगों का व्यवसाय पशुपालन ही है। ऐसे में गुलदार की दहशत से उनमें आतंक का माहौल है। कहा कि पूर्व में विभागीय कर्मियों को गांव के आसपास नजर आने के संबंध में जानकारी दी गई थी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई।