लक्सर: बहादरपुर खादर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ।इस दौरान एक पक्ष द्वारा लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर हमला बोल दिया। मौके पर जमकर पथराव भी हुआ।घंटों हुए संघर्ष में दोनों पक्षों के पांच महिलाओ समेत बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव निवासी इकबाल पुत्र महमूद ने गांव के ही नूर हसन से लगभग दो साल पहले डेढ़ बीघा जमीन खरीदी थी।इकबाल के मुताबिक जमीन खरीदने के बाद उसका दाखिल खारिज भी हो गया था। रविवार को इकबाल ने उक्त जमीन की बुवाई कर दी। जिससे नूर हसन पक्ष के लोग नाराज हो गए तथा झगड़े पर उतारू हो गये। बतया गया है कि नूर हसन ने अपने पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर इकबाल के घर पर हमला बोल दिया।इस दौरान दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों पक्षो के बीच जमकर पथराव भी हुआ। जिसमें इकबाल पक्ष की संजीदा पत्नी शकील,शमा परवीन पत्नी इकबाल, इकबाल पुत्र महमूद,फईम पुत्र शकील,सुफियान पुत्र इकबाल,शना पुत्री इकबाल, अर्सलान पुत्र इकबाल, आशिक पुत्र मेहरबान,व दूसरे पक्ष के वकीला पत्नी नूर हसन,गुड्डू पुत्री याकूब, शाबरी पत्नी यामीन,कामिल पुत्र यामीन,व जगुरुदीन पुत्र जुल्फिकार गंभीर रूप से घायल हो गए।इसी बीच सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए।पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।