Home अपना उत्तराखंड बचपन से ही था सेना में जाने का जुनून…भर्ती होने के ठीक...

बचपन से ही था सेना में जाने का जुनून…भर्ती होने के ठीक बाद चला गया देवेंद्र

3089
SHARE

कुमाऊं रेजिमेंट केन्द्र रानीखेत में दो माह पूर्व भर्ती हुए जवान की मौत से पहाड़ में मचा कोहराम… राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां कुमाऊं रेजिमेंट केन्द्र में ट्रैनिंग कर रहे एक रिक्रूट की प्रशिक्षण के दौरान स्विमिग पुल में डूबने से मौत हो गई। सेना में ट्रेनिंग ले रहे नए भर्ती हुए जवानों को शनिवार को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा था उसी दौरान यह हादसा घटित हुआ। हालांकि अभी तक सेना की ओर से इस घटना की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। परंतु हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि हादसे में मौत का शिकार हुआ जवान दो महीने पहले ही सेना में भर्ती हुआ था और आजकल रानीखेत में उसकी नौ महीने की ट्रेनिंग चल रही थी। जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन घटना के बाद से खुद को संभाल भी नहीं पा रहे हैं।