प्रयागराज में आस्था के महापर्व कुंभ का आगाज हो गया है. मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान के मौके पर कई अखाड़ों के साधु-संत स्नान कर चुके हैं. सभी 14 अखाड़ों को संन्यासी, बैरागी और उदासीन भागों में बांटा गया है. सबसे पहले संन्यासी के तहत आने वाले अखाड़ों का नंबर है. फिर बैरागी और अंत में उदासीन के अंतर्गत आने वाले अखाडों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति के साथ शुरू हुआ कुंभ 4 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा.
मकर संक्रांति पर दुनिया के सबसे बड़े मेले कुंभ का आगाज.
पहले शाही स्नान पर अलग-अलग अखाड़ों के संतों ने लगाई डुबकी.
कुंभ में 12 करोड़ लोगों के पहुंचने का है अनुमान
इस बार प्रयागराज में किए गए हैं खास इंतजाम.