हल्द्वानी: कुमाऊं के चार पर्वतीय जिलों पिथौरागढ, बागेश्वर, चंपावत व अल्मोड़ा के कुछ हिस्सों में रविवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका रात 8:42 बजे महसूस हुआ। बागेश्वर में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र पिथौरागढ़ में जमीन के दस किमी भीतर था। हालांकि भूंकप की तीव्रता कम रहने से अधिकांश जगहों पर इसे महसूस भी नही किया जा सका। कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।