Home अपना उत्तराखंड मैक्स के खाई में गिरने से 2 की मौत, 4 गंभीर रूप...

मैक्स के खाई में गिरने से 2 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

1075
SHARE

उत्तराखंड में हादसे हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। एक बार फिर से एक भीषण हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये हादसा बागेश्वर के कपकोट में हुआ है। खबर है कि उत्तराखंड के बागेश्वर के कपकोट से एक मैक्स गाड़ी सूपी की तरफ जा रही थी। इस बीच भैंसखाली के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में समा गई। ये हादसा इतना भीषण था कि मैक्स के परखच्चे उड़ गए। खाई में गिरने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हादसे में मैक्स के ड्राइवर समेत कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। दरअसल कपकोट से UK02CA0451 नंबर की मैक्स गाड़ी सूपी के लिए ली थी। मुनार बैंड में भैंसखाली के पास ना जाने क्या हुआ कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इससे गाड़ी 70 मीटर गहरी खाई में समा गई।

बताया जा रहा है कि वाहन में सवार कुंवर सिंह और तारा सिंहकी मौत हो गई है। दोनों ही खलझूनी के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में दुर्गा सिंह, पूरन सिंह, यशोदा और चालक नंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद मौके पर ही हड़कंप मच गया। लोगों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को कपकोट अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है इसलिए कुछ को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। लोगों ने पुलिस को इस बात की खबर की तो कपकोट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डीएम रंजना राजगुरु और एसपी लोकेश्वर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में कमी नहीं रहनी चाहिए। सवाल ये भी तो है कि आखिर उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हादसों पर लगाम कब लगेगी।