Home खास ख़बर कोहली ने पोस्ट की टीम इंडिया की नई जर्सी, 5 लाख से...

कोहली ने पोस्ट की टीम इंडिया की नई जर्सी, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने किया पंसद…

1386
SHARE

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया रविवार को भिंडेगी। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित है। एक तो टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया अंतिम 4 में अपना स्थान पक्का कर लेगी। दूसरा टीम इस मैच में नई जर्सी मे उतरेगी। फैंस टीम को नई जर्सी में देखने के लिए काफी उत्साहित है। मुकाबले से दो दिन पहले जर्सा सार्वजनिक की गई। फैंस को टीम इंडिया की ये ड्रेस काफी पसंद आ रही है। कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को नई जर्सी के साथ फोटो अपलोड की। केवल 30 मिनट में इस फोटो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

क्या आप जानते हैं कि इस जर्सी में सिर्फ इसका रंग ही अलग नहीं है, बल्कि यह कई अन्य वजहों से भी खास है और खिलाड़ियों के लिए मददगार है। जानते हैं इस टी-शर्ट में क्या खास है…

इस टी-शर्ट के रंग को लेकर काफी बवाल हो चुका है। हालांकि यह टीशर्ट खास टेक्नोलॉजी से बनी है, जो कि खिलाड़ियों को मैदान में मदद करेगी। नाईकी की ओर से डिजाइन की गई यह अवे किट नई पीढ़ी के हार नहीं मानने के जज्बे से प्रेरित है। हाल ही में टीम इंडिया की नई जर्सी लांच की गई थी और ये नई जर्सी भी उसी तरह से आधुनिक जरूरतों को पूरा करती है। नाईकी इंडिया की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, इस टी-शर्ट में स्वैट जोन बनाए गए हैं और वहां खास तरह की जाली लगाई गई है, जो गर्मी में खिलाड़ियों की मदद करेगा। इससे खिलाड़ी को मैदान में पसीने से राहत मिलेगी और हवा भी लगेगी। साथ ही टीशर्ट को खास तकनीक माध्यम से हल्का बनाया गया है और फ्लेक्स क्रेस्ट, कट एगेंल्स की वजह से यह खिलाड़ी के लिए आरामदायक रहेगी। साथ ही यह खिलाड़ियों को जल्द नहीं थकने में भी मदद करेगी।

बता दें कि इस जर्सी को लेकर बवाल मचा हुआ था और इस जर्सी को लेकर राजनीति करने की कोशिश भी की गई थी। इसके बाद आईसीसी ने बताया था कि बीसीसीआई को रंग के विकल्प दिए गए थे और उन्होंने वही चुना जो उन्हें सबसे अच्छा लगा। आईसीसी ने कहा था, ‘असल में ये सब इसलिए हो रहा है ताकि दो टीमें मैदान पर अलग दिखें। क्योंकि इंग्लैंड भी भारत की तरह नीले रंग की ही जर्सी पहनता है इसलिए भारत को अलग दिखने के लिए दूसरा रंग चुनना पड़ा। ये नारंगी डिजाइन टीम इंडिया की टी20 जर्सी से ही लिया गया है जिसमें, नारंगी रंग है। अमेरिका में बैठे डिजाइनर्स ने मौजूदा जर्सी जैसी ही नई तैयार की है। उसमें ज्यादा फर्क नहीं है ताकि फैन्स को पहचानने में दिक्कत न हो।’