उत्तराखंडउत्तरकाशीखास ख़बर

उत्तरकाशी- यहां दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरा पिकअप वाहन…..

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड में एक के बाद एक सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, कल जहां विकासनगर में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं आज उत्तरकाशी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन चालक घायल हो गया। घायल वाहन चालक को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

20 मार्च 2023 को थाना बड़कोट द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि किरसाली मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर नीचे नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही ASI मनीष चौहान के हमराह SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर महिंद्रा पिकअप वाहन (UK07CA-0530) रोड से 50 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था जिसमें वाहन चालक ही सवार था।

SDRF टीम द्वारा घायल वाहन चालक को स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुँचाया गया।

Related Articles

Back to top button