Home अपना उत्तराखंड केदारनाथ जा रही टाटा सुमो खाई में गिरी…1 की मौत, 8 लोग...

केदारनाथ जा रही टाटा सुमो खाई में गिरी…1 की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

1271
SHARE

पहाड़ में हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन होते सड़क हादसों से कोहराम मच रहा है और अब वास्तव में ये बड़ा प्रश्न हो गया है कि आखिर इन हादसों पर लगाम कैसे लगेगी। इस बीच एक और बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गंगोत्री से केदारनाथ के लिए आ रहे यात्रियों की टाटा सुमो मायाली घनसाली मोटर मार्ग में सुमाडी के पास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक एक यात्री की मौत की खबर आ रही है और साथ ही बताया जा रहा है कि हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस को इस बाबत खबर की गई। घायलों को 108 से रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में लाया गया है। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी मध्य प्रदेश की थी जो कि यात्रियों को गंगोत्री से दर्शन कराकर केदारनाथ दर्शन के लिए ले जा रही थी।

तस्वीर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भीषण रहा होगा। एक शख्स की मौत की खबर है।

सभी घायलों को रुद्रप्रयाग अस्पताल लाया गया है। इस बारे में जो भी अपडेट होगी, आप तक जरूर पहुंचाएंगे।