पुलवामा हमले के बाद उठ रहे विरोध के बाद देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा देना विवि की जिम्मेदारी है। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि को पत्र भेजकर यह निर्देश जारी कर दिए हैं।
यूजीसी के मुताबिक, सभी विवि की जिम्मेदारी है कि वह पुलिस-प्रशासन के सहयोग से अपने संस्थानों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्हें बेहतर पढ़ाई का माहौल मिले ताकि वह दिशा से न भटकें।
सभी संबद्ध विवि और कॉलेजों को परामर्श दिया गया है कि वह परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रत्येक स्थिति पर नजर रखें। साथ ही अप्रिय घटना की स्थिति में वह कानून-व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियों से भी सहायता मांग सकते हैं।
यूजीसी ने पत्र में कुलपतियों से आग्रह किया है कि ‘छात्रों की सुरक्षा और विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में शांति बनाए रखने के मामले में व्यक्तिगत रूप से नजर रखें। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक देश के 600 उच्च शिक्षण संस्थानों में 8600 से अधिक कश्मीरी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।