Home अपना उत्तराखंड जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, भारी मात्रा में...

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

1468
SHARE

जम्मू के शोपियां जिले के केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। बता दें कि बुधवार देर रात आतंकियों ने गोली बारी करना शुरू कर दी, जिसका जवाब सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर दिया। आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

वहीं गुरूवार को हंदवाड़ा में यारो क्षेत्र में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। बताया जा रहा है कि यहां दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं।

इससे पहले दक्षिणी कश्मीर में कुलगाम जिले के कुगेर क्षेत्र में कासो के दौरान बुधवार को हिंसा भड़क उठी थी। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंक दिया था। इससे एक गोशाला में आग लग गई थी। हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान फैजान अहमद और सुहैल नजीर भट के रूप में हुई है।