Home खास ख़बर जानिए क्या क्या चीजें पाकिस्तान से खरीदते हैं हम……

जानिए क्या क्या चीजें पाकिस्तान से खरीदते हैं हम……

1114
SHARE

आतंक के खिलाफ पाकिस्तान पर शिकंजा कसते हुए भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया, उसके बाद इस्लामाबाद से आने वाली सभी तमाम चीजों पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है. भारत पाकिस्‍तान से कुल 19 प्रमुख उत्‍पादों का आयात करता है. जिसमें प्रमुख तौर पर ताजे फल, सीमेंट, बड़े पैमाने पर खनिज एवं अयस्क, तैयार चमड़ा, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, मेडिकल उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक और खेल का सामान है.
ताजे फल में पाकिस्तान भारत को अमरूद, आम और अनानास भेजता है. पाकिस्‍तान से आने वाला ड्यूटी फ्री सीमेंट के आयात पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है. यही नहीं, अगर भारत ने पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से व्यापार बंद कर दिया तो फिर उसकी आर्थिक सेहत और बिगड़ जाएगी. क्योंकि पाकिस्तान ताजे फल और सीमेंट सबसे ज्यादा भारत को निर्यात करता है.

समुद्री और सड़क रास्ते से कारोबार

आंकड़ों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच सड़क रास्ते से 138 वस्तुओं का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट होता है. जबकि जम्मू-कश्मीर वाघा बॉर्डर से भारत-पाकिस्तान के बीच रोजाना 50-60 ट्रकों के जरिए सामानों का आना-जाना होता है. हालांकि भारत से पाकिस्तान चीनी, चाय, ऑयल केक, पेट्रोलियम ऑयल, कच्चा कपास, सूती धागे, टायर, रबड, डाई, रसायन समेत 14 वस्‍तुएं प्रमुख रूप से भेजा जाता है.