उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखंड में शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश रद्द, आदेश जारी।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड  शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को रद्द कर दिया है शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी किए हैं। जारी किए गए आदेश में कक्षा 10 व 12 वीं के छात्र छात्राओं को भौतिक रूप से पठन-पाठन के लिए 2 नवंबर से शिक्षण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। वही किसी जनपद में मौसम प्रतिकूल होने पर जिलाधिकारी स्कूल बंद करने का फैसला ले सकते हैं।

बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों से छात्र हित व राष्ट्रहित में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की थी। दरअसल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा कहा गया था कि कोविड-19 की वजह से स्कूल लंबे समय तक बंद रहे और छात्र छात्राओं की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है, इसलिए इस बार शीतकालीन अवकाश में कटौती की जा सकती है।

शिक्षा सचिव के बयान के बाद शिक्षकों में रोष देखने को मिल रहा है, शिक्षक शीतकालीन अवकाश में कटौती के खिलाफ नजर आ रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद रहे लेकिन शिक्षक विभागीय अधिकारियों के निर्देशों के क्रम में आपने मुख्यालय में बने रहकर कोविड-19 ड्यूटी ऑनलाइन शिक्षण बोर्ड परीक्षाएं एवं मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करते रहे। शिक्षकों ने कहा है कि यदि शासन द्वारा शीतकालीन अवकाश स्थगित किए जाते हैं तो यह न्याय संगत नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button