ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में जब घरेलू टीम कोलकाता और पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी तो उत्साह और रोमांच अपने चरम पर होगा। कोलकाता ने पहले मैच में हैदराबाद को तो पंजाब ने राजस्थान को उसके ही घर में पटखनी दी।
अब एक बार दोनों ही टीमें दूसरा मैच अपने नाम करने को जी-जान लगा देगी। आज एक तरफ आंद्रे रसेल होंगे तो दूसरी तरफ क्रिस गेल। यानी कैरेबियन तूफान यहां आने वाला है। गेल और रसेल ने अपने पहले मैच में इरादे भी बिल्कुल साफ कर दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज होने वाले इस मुकाबले में कोलकाता का प्लेइंग इलेवन कैसा हो सकता है।
ओपनिंग
पहले मैच की तरह आज भी क्रिस लिन के साथ युवा नीतिश राणा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। कंगारू बल्लेबाज लिन अपनी धुआंधार शुरुआत के लिए पहचाने जाते हैं। पिछले मैच में दूसरे ही ओवर में महज 7 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले लिन को इस बार भी पंजाबी गेंदबाज शांत ही देखना चाहेंगे। हालांकि सुनील नरेन की जगह ओपनिंग करने आए राणा ने जरूर सभी को प्रभावित किया था। 47 गेंदों में 68 रन की अपनी पारी से इस खिलाड़ी ने बता दिया था कि उनके अंदर कितना पोटाश है।
मध्यक्रम
रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक मध्यक्रम की रीढ़ हैं। उथप्पा ने पिछले मैच में 27 गेंदों में 35 रन की एक असरदार पारी खेली थी। पिछले मैच में कप्तान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का बल्ला खामोश रहा था। चार गेंदों में 2 रन बनाकर वे चलते बने थे, लेकिन आज टीम को उनसे कप्तानी पारी की उम्मीद होगी। पिछले सीजन के 13 मुकाबलों में 203 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने इस सीजन के पहले ही मैच में सभी का दिल जीत लिया। आखिरी ओवर में लगातार छक्के जड़ते हुए गिल ने टीम को जीत दिलाई थी। 10 गेदों में खेली गई 18 रन की पारी के बाद से ही उनपर उम्मीदों का बोझ बढ़ चुका है।
ऑलराउंडर्स
कोलकाता के पास आंद्र रसेल और सुनील नरेन के रूप में धाकड़ ऑलराउंडर्स हैं। घातक रसेल ने सीजन के पहले ही मैच में बता दिया कि क्यों उन्हें इतना घातक खिलाड़ी माना जाता है। पिछले सीजन के 16 मैचों में 316 रन के साथ 13 विकेट भी झटकने वाले रसेल ने हैदराबाद के खिलाफ अकेले ही कोलकाता को जीत दिला दी थी।
उन्होंने महज 19 गेंदों में नाबाद 49 रन ठोके थे। इस पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के भी शामिल थे। साथ-साथ रसेल ने वॉर्नर और पठान के रूप में दो अहम विकेट भी झटके थे।
सुनील नरेन पिछले मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। फिल्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद अपने चार ओवर्स का कोटा तक पूरा नहीं किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका आज खेलना मुश्किल हो सकता है, इन हालातों में टीम मैनेजमेंट इंग्लिश खिलाड़ी जो डेनली पर दांव लगा सकती है, जो बड़े-बड़े शॉट खेलने के साथ-साथ विकेट निकालने का भी माद्दा रखते हैं।
गेंदबाजी
कोलकाता का सबसे मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी ही है। अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर सारी निगाहें होगी। वहीं, लॉकी फर्ग्युसन/कार्लोस ब्रैथवेट और प्रसिद्ध कृष्ण तेज गेंदबाज के रूप में नजर आ सकते हैं।
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेट कीपर), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, जो डेनियल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा।