Home उत्तराखंड समग्र शिक्षा अभियान का गठन, रमसा-एसएसए का हुआ एकीकरण।

समग्र शिक्षा अभियान का गठन, रमसा-एसएसए का हुआ एकीकरण।

1299
SHARE

प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) का एकीकरण कर दिया है। दोनों प्रोजेक्ट को अब समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के नाम से जाना जाएगा। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी किए हैं। दोनों प्रोजेक्ट के 718 पदों की कटौती करते हुए नए ढांचे में 1959 पद स्वीकृत किए गए हैं। अधिकांश पद प्रतिनियुक्ति और आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। गुरुवार को सचिव का आदेश प्राप्त होने पर दोनों प्रोजेक्ट में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों में अनिश्चितता की स्थिति है।

शिक्षा सचिव ने कहा कि पूर्व में इन दोनों प्रोजेक्ट में कई पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। उन सभी की जांच की जा रही है, यदि किसी नियुक्ति में पारदर्शिता का उल्लंघन पाया गया तो उन पदों पर नए सिरे से पारदर्शी तरीके से चयन किया जाएगा।