Home उत्तराखंड भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सीएम ने दिए अधिकारियों को...

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सीएम ने दिए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश…

509
SHARE

उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से रविवार 17 अक्टूबर से दो तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है, राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि वे मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनायें। प्रयास करें कि इस अवधि में यात्रा करने से बचें।

भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 17 व 18 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड में भारी बारिश देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ काफी तीव्र है इसकी वजह से 17 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है। 18 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है, पहाड़ी क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी, देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।