Home खास ख़बर ओमीक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए मुंबई में 31 दिसंबर तक...

ओमीक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू….

412
SHARE

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट बढ़ता जा रहा है। खतरनाक ओमीक्रोन वैरिएंट की दहशत से कई देशों में फिर से स्कूल बंद होने लगे हैं तो वहीं कई देशों कड़े प्रतिबंधों को फिर से लागू करना शुरू कर दिया है। भारत में भी ओमीक्रान के मामले में वृद्धि देखी जा रही है, रोज किसी न किसी राज्य में ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच क्रिसमस और नए साल भी आने वाला है। इसे देखते हुए मुंबई में कोविड प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सड़कों पर मुंबई पुलिस लोगों की चेकिंग कर रही है। पुलिस 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शहर में 144 धारा लागू करेगी।

साथ ही त्योहार के दौरान किसी बड़े आयोजन को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा कि किसी कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही कोरोना का टीका लगाने पर जोर दिया जाएगा।

धारा 144 के तहत पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते साथ ही सार्वजनिक सभाओं के आयोजन पर भी रोक रहेगी। आदेश में कहा गया है कि किसी भी दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति होने चाहिए और ऐसे स्थानों पर सभी आने वाले लोग और ग्राहकों को कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया जाएगा।

साथ ही बयान में कहा गया है कि सभी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग केवल पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्तियों की कर पाएंगे। महाराष्ट्र में यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों को या तो पूरी तरह से टीका लगाया जाएगा या उनके पास 72 घंटे में की गई आरटी-पीसीआर परीक्षण की रिपोर्ट होगी।