निदेशक थलसेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा ने बताया कि थल सेना भर्ती कार्यालय, अल्मोड़ा के अधीन 24 फरवरी से 12 मार्च, 2021 तक सेना छावनी रानीखेत में आयोजित रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जिनको रि-मेडिकल करवाने के लिये सैनिक अस्पताल बरेली में रैफर किया गया था और जिन्होंने एक बार भी सैनिक अस्पताल बरेली में रिर्पोट नहीं की है वे सेना अस्पताल बरेली में 16 जुलाई, 2021 को प्रातः 6ः00 बजे रि-मेडिकल करवाने की अपील की है।