उत्तराखण्ड के उद्यान निदेशक एच.एस. बावेजा के खिलाफ लंबे समय से मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने संज्ञान लेते हुए उद्यान निदेशक एच. एस. बावेजा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम को 15 दिन के भीतर इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। कृषि मंत्री ने कहा, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। धामी सरकार में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। डॉ.बावेजा पर निदेशक के पद का दुरुपयोग करते हुए तमाम वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताएं करने की शिकायत मिली थी। इस पर पहले निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा गया था। कोई जवाब नहीं दिए जाने पर जांच के आदेश दे दिए गए।