Home उत्तराखंड यहां भरभराकर सड़क पर आया पहाड़, देखें वीडियो…

यहां भरभराकर सड़क पर आया पहाड़, देखें वीडियो…

238
SHARE

उत्तराखण्ड़ में भारी बारिश का दौर जारी है, भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं देखी जा रही हैं तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिती बनी हुई है। रुद्रप्रयाग जिले में बारिश और बर्फबारी ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया है। वहीं यात्रियों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी है। तरसाली गांव के पास अचानक भूस्खलन के कारण पहाड़ों से भरभराकर मलबा नीचे गिरने लगा जिसके चलते बुधवार को नेशनल हाईवे 109 आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीटर पर भूस्खलन का यह वीडियो जारी किया है।

प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में कल से भारी बारिश देखी जा रही है, मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में भी बुधवार शाम से जमकर बादल बरस रहे हैं। भारी बारिश के चलते नदी-नाले भी ऊफान पर हैं, निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।