उत्तराखण्ड विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों का मामला सामने आया तो इसमें कई नेताओं पर अपने रिश्तेदारों को नौकरी देने के भी आरोप लगे। गलत तरीके से हुई नियुक्तियों के मामले पर सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने भी सख्त रूख अपनाया है। विधानसभा अध्यक्ष ने गलत तरीके से हुई भर्तियों की जांच के लिए समिति का गठन किया है।
वहीं इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैसे ही यह प्रकरण संज्ञान में आया हमने विधानसभा अध्यक्ष से मामले की जांच कराकर जो भी गड़बड़ी या गलत तरीके से नियुक्तियां हुई हैं, उन्हें निरस्त करने का अनुरोध किया। अब इस दिशा में काम हो रहा है। जो भी नियुक्तियां गलत तरीके से हुई हैं उन्हें निरस्त किया जाएगा।