Home अपना उत्तराखंड नैनीताल भारी बारिश से ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा असर, लालकुंआ से...

भारी बारिश से ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा असर, लालकुंआ से चलने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द….

157
SHARE

उत्तराखण्ड़ में भारी बारिश का दौर जारी है, लगातार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। कुंमाऊ मण्डल में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज आंगनबाडी केन्द्र व कक्षा 12 तक के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कुंमाऊ मण्डल में भारी बारिश से रेल संचालन पर भी असर पड़ा है। कोसी नदी में तेज बहाव के चलते काशीपुर-लालकुंआ के बीच ट्रैक के आसपास भू-कटाव होने से रेलवे ने अग्रिम आदेशों तक रेलवे ट्रैफिक सस्पेंड कर दिया है। इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

बुधवार देर रात से हो रही बारिश से कोसी नदी उफान पर आ गई। सुल्तानपुर पट्टी में रेलवे पुल के पास ट्रैक के आसपास नदी ने भू-कटाव कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही रेलवे को मिली तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरूवार दोपहर 1:30 बजे के बाद से लालकुआं से काशीपुर और काशीपुर से लालकुआं चलने वाली सात ट्रेनों को निरस्त कर दिया। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौका मुआयना करने पहुंचे और इसकी रिपोर्ट रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद अग्रिम आदेशों तक इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द-

काशीपुर से लालकुआं के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 05384, लालकुआं से मुरादाबाद चलने वाली 05364, मुरादाबाद से लालकुआं चलने वाली 05363, कासगंज से काशीपुर चलने वाली 05363 के साथ ही सवारी गाड़ी 15056, 15055 तथा 15060 को भी रद्द किया गया है। गुरुवार को इन सभी ट्रेनों को काशीपुर तथा लालकुआं पर ही रोक दिया गया।