Home अपना उत्तराखंड उधम सिंह नगर भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर जनपद में कल (शनिवार)...

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर जनपद में कल (शनिवार) को भी बंद रहेंगे स्कूल…..

142
SHARE

उत्तराखण्ड़ में बीते कई दिनों से भारी बारिश देखी जा रही है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदेश में भारी बारिश का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने 6 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए रेड व येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कुमाऊं मण्डल के कई जनपदों में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए। वहीं अब ऊधमसिंह नगर जनपद में 8 जुलाई शनिवार को भी जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्दों में अवकाश की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश की चेतावनी व लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 8 जुलाई को समस्त निजी व शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है।