उत्तराखंड के लिए यह रविवार हादसों भरा रविवार रहा है, यहां अलग-अलग हादसों में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग लापता हैं। दो घटनाएं हरिद्वार से भी सामने आई हैं, पहली घटना में हरियाणा से हरिद्वार घूमने आई थी महिलाएं गंगा नदी में डूब गई। एसडीआरएफ तीनों महिलाओं की खोजबीन में जुटी है, अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार कुसुम 36 पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुरकलां, सीमा 34 पत्नी नरेन्द्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर, नेहा 24 पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केशरी तहसील गन्नौर सभी निवासी सोनीपत हरियाणा परिजनों के साथ उत्तराखंड घूमने आई थी रात को वह हरीपुर कलां में एक आश्रम में रुकी हुई थी रविवार तड़के तीनों गीता कुटीर घाट पर नहाने के लिए पहुंची जैसे ही वह नदी में उतरी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई।
वहीं दूसरी घटना पतंजलि योग पीठ के वैदिक कन्या गुरुकुल से सामने आई है जहां एक साध्वी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पतंजलि में हडकंप मच गया सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, साध्वी ने आत्महत्या क्यों की है, अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें धार्मिक बातों का जिक्र किया गया है। साध्वी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली है और पिछले 6 सालों से यहीं पर रह रही थी।