उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला का सार्वजनिक अवकाश सोमवार 17 जुलाई को रहेगा। उत्तराखंड शासन की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। शासन द्वारा वर्ष 2023 के लिए जारी सार्वजनिक अवकाशों में हरेला पर्व का अवकाश 16 जुलाई को घोषित किया गया था, लेकिन इस वर्ष लोक पर्व हरेला 17 जुलाई को मनाया जा रहा है।
इस संबंध में सम्यक् विचारोपरान्त विज्ञप्ति जारी कर आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 16 जुलाई 2023 रविवार के स्थान पर दिनांक 17 मई 2023 सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की राज्यपाल द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। संयुक्त कर्मचारी परिषद ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर हरेला का अवकाश 16 जुलाई के स्थान पर 17 जुलाई 2023 घोषित करने की माँग की थी।