
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से कोरोना के साथ-साथ डेंगू से भी सतर्क रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि बरसात का सीजन है और प्रदेश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं साथ ही डेंगू की भी शुरुआत हुई है। उन्होंने प्रदेसवासियों से हर रविवार डेंगू पर प्रहार के लिए तैयार रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने हर रविवार रहें तैयार, सुबह 9 बजे 15 मिनट डेंगू पर करें वार का नारा देते हुए कहा है कि हर रविवार सुबह 9 बजे हमको कुछ समय डेंगू के मच्छरों को खत्म करने के लिए काम करना है। इसके लिए हमें अपने घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने देना है। घर में फूलों के गमले, कूलर में पानी साफ रखें।
https://www.facebook.com/625450290808829/posts/3591305510889944/
उन्होंने कहा कि डेंगू साफ पानी में पनपता है, इसलिए घर के बाहर हो अंदर पानी जमा ना होन दें। उन्होंने प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता व सहयोग आपको डेंगू की मार से बचा सकता है।