नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में दो परिवारों के बीच हुए आपसी विवाद ने एक गर्भवती महिला की जान ले ली। मूलरूप से यूपी के विनावर बदायूं निवासी कुलदीप उजालानगर में पत्नी मंजू देवी (21) और दो साल की बेटी के साथ तीसरी मंजिल में किराये पर रहता है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के अनुसार दोपहर के वक्त किसी बात को लेकर मंजू की इसी घर की दूसरी मंजिल में रहने वाली भगवान दई से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मंजू ने मुखानी हरीपुर सूखा निवासी अपनी मां कलावती, पिता खेमकरन, भाई सतवीर को उजालानगर बुला लिया। शाम के वक्त दोनों परिवारों में झगड़ा बढ़ गया।
कुलदीप का आरोप है कि पड़ोसी भगवान दई, उसके पति आशाराम, बेटे अमित और सुमित ने झगड़े के दौरान तीसरी मंजिले से मंजू को धक्का देकर नीचे फेंक दिया। खून से लथपथ मंजू ने एसटीएच पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चार आरोपितों को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।