Home खास ख़बर गुजरात सरकार पर भी मंडराने लगा कोरोना का खतरा।

गुजरात सरकार पर भी मंडराने लगा कोरोना का खतरा।

637
SHARE

कोरोना वायरस का खतरा अब गुजरात सरकार पर भी मंडराने लगा है, जिसे देखते हुए सीएम हाउस का सैनिटाइजेशन भी शुरू कर दिया गया है, और आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कोरोना टेस्ट होगा।

दरअसल प्रदेश के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया गया है। वहीं मंगलवार सुबह विधायक ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्य मंत्री प्रदीप से जाडेजा से गांधीनगर स्थित सचिवालय में मिले थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री व अन्य लोगों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।
विधायक इमरान के बारे में कहा जा रहा है कि बैठक से पहले वह कोरोना जांच के लिए सैंपल दे चुके थे, जिसके बाद उन्हें बाहर नहीं आना चाहिये था। इमरान अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे थे, ऐसे में समझा जा रहा है कि मदद के दौरान वह खुद भी संक्रमित हो गए अब उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन होना होगा और इन लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी।