Home अपना उत्तराखंड ग्रामीण क्षेत्र में रेरा और जिला विकास प्राधिकरण नही होते लागू…

ग्रामीण क्षेत्र में रेरा और जिला विकास प्राधिकरण नही होते लागू…

1178
SHARE

दिनेशपुर : रेरा और जिला विकास प्राधिकरण में नही होती ग्रामीण इलाकों में काटने वाली कालोनियों का रजिस्ट्रेशन और अनुमति। यह हम नही कह रहे है यह कहना है ग्रामीण क्षेत्र में कालोनी काटने वाले कालोनाइजर का। दिनेशपुर क्षेत्र में कटी जय दुर्गा इन्कलेव नाम की हाईटेंशन के नीचे टेंशन देने वाली कालोनी, जहा जमीन सस्ती दरों पर मिली वही मुनाफा भी मोटा हो गया, ख़ुद प्लाट बेचकर लोगो को हाइंटेंशन के नीचे टेंशन वाले प्लॉट बेचने वाले कालोनाइजर को ना तो रेरा में रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता है और ना जिला विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने की, क्यों कि कालोनाइजर का कहना है कि यह ग्रामीण क्षेत्र है यह रेरा और प्राधिकरण में नही आता। सवाल यह उठता है कि क्या जिला विकास प्राधिकरण और रेरा को लागू करने के बाद भी कालोनाइजर इन सब की अनदेखी कर रहे है, क्यो कि अब तक रेरा और प्राधिकरण ने सख्ती से कार्यवाही करनी नही शुरू की हैं।