उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

पुलिस की गैरमौजूदगी में भी नहीं तोड़ पाएंगे ट्रैफिक रूल, कोई भी कर सकता है शिकायत।

ख़बर को सुनें

देहरादून वासी हों या देहरादून आने जाने वाले वाहन चालक अब पुलिस की गैरमौजूदगी में भी ट्रैफिक रूल नहीं तोड़ पाएंगे। देहरादून में अब कोई भी सख्य ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर सीधे पुलिस को भेज सकता है। आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए देहरादून पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है जिसके लिए ट्रैफिक निदेशालय ने ट्रैफिक आई उत्तराखण्ड ऐप तैयार किया है, यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।

सड़क हादसों पर रोकथाम और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए ट्रैफिक निदेशालय ने यह पहल की है, यातायात निदेशक केवल खुराना का कहना है कि ट्रैफिक आई उत्तराखण्ड एप तैयार हो चुका है। कोई भी स्मार्टफोन धारक इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है, एप से फोटो लेने या वीडियो बनाने का समय, लोकेशन आदि का भी पता चल जाएगा। इससे अगर कोई व्यक्ति पुरानी फोटो या वीडियो डालेगा तो उसकी पहचान आसानी से हो जाएगी।

यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि इस एप के होम पेज पर ही फोटो या वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन है।फोटो या वीडियो अपलोड करने से पहले जिले का चयन करना होगा इसके बाद फोटो या वीडियो अपलोड करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही फोटो,वीडियो जिले की पुलिस कंट्रोल रूम को मिला जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम से फोटो या वीडियो की क्रास चेकिंग कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि फोटो या वीडियो भेजने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फोटो-वीडियो लेते समय यह ध्यान रखना होगा कि जिसके भी वाहन की आप फोटो-वीडियो बना रहे हों उसका नंबर प्लेट साफ आए बिना नंबर के कार्रवाई करना संभव नहीं है। क्योंकि इसी के जरिए पुलिस वाहन स्वामी की पहचान कर आरटीओ में दर्ज उसके पते पर डाक के जरिए कार्रवाई की रिपोर्ट भेजेगी।

इस एप से पुलिस को सड़क हादसों पर लगाम लगाने व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने में कितनी मदद मिलेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल यह एप बनकर तैयार है और यातायात निदेशालय द्वारा इसकी विधिवत लांचिंग भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button