Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में महिला आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार….

उत्तराखण्ड में महिला आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार….

130
SHARE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय एसएलपी दायर करने की स्वीकृति दी है, साथ ही महिला आरक्षण बनाए रखने के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट नेे 24 अगस्त को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आरक्षण देने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आरक्षण पर रोक लगाई थी। हरियाणा और उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उत्तराखण्ड मूल की महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग ने डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य पदों के लिए हुई उत्तराखण्ड सम्मिलित सिविल अधीनस्थ सेवा परीक्षा में स्थानीय महिलाओं को अनारक्षित श्रेणी में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, इससे वह आयोग की परीक्षा से बाहर हो गई हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद से ही सरकार से महिला आरक्षण के लिए ठोस व्यवस्था की मांग की जा रही थी। सीएम ने अधिकारियों से सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने की मंजूरी दे दी है।