उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, इस लिस्ट में पीसीएस रामदत्त पालीवाल अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस मो. नासिर को संयुक्त सचिव कौशल विकास विभाग उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस जगदीश लाल को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार बनाया गया है। पीसीएस प्रकाश चन्द्र दुमका को महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) देहरादून के पद से हटा दिया गया है। वहीं पीसीएस अरविंद कुमार पांडे को महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस विवेक राय को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल से हटाकर उपायुक्त गन्ना काशीपुर बनाया गया है। पीसीएस पारितोष वर्मा से उपायुक्त गन्ना काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।