Home अंतर्राष्ट्रीय गूगल इस तरह कर रहा है कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद अदा।

गूगल इस तरह कर रहा है कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद अदा।

1538
SHARE
कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम ते लिए दुनिया के अधिकांश देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। सब लोग अपने घरों में हैं, वहीं कुछ लोग इस संकट की घड़ी से देश को उबारने के लिए दिन- रात मेहनत कर रहे हैं, और अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। कोरोना वायरस के खतरे के बीच पूरी तन्मयता से काम कर रहे ऐसे योद्धाओं को कोरोना वारियर्स नाम दिया गया है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन कोरोना वारियर्स के काम का लोग खूब सम्मान कर रहे हैं, भारत में कई शहरों से दिल को सुकून देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां पुलिस की गाडियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं, सफाईकर्मियों का सम्मान किया जा रहा है।
इन कोरोना वारियर्स को आज गूगल ने भी डूडल के माध्यम से धन्यवाद बोला है। आज का डूडल उन योद्धाओं को समर्पित है जो कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं। आज जब आप गूगल खोलेंगे तो आपको Google नए अंदाज में लिखा दिखाई देगा।Googleमें पहले G में पैर लगे हैं, दूसरे वाले o के ऊपर लाल रंग का दिल बना है। इसके अलावा आखिर में e को तो पूरा ही बदल दिया गया है। इसके माध्यम से गूगल ने लिखा है, To all doctors, nurses, and medical worker, thank you. जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे तो गूगल सर्च बार में thank you coronavirus helpers लिखा हुआएक नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर आपको कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें और लेटेस्ट अपडे्टस मिल जाएंगे।