Home अपना उत्तराखंड नैनीताल हल्द्वानी- हॉटस्पॉट क्षेत्र वनभुलपूरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध।

हल्द्वानी- हॉटस्पॉट क्षेत्र वनभुलपूरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध।

1393
SHARE

उत्तराखंड में जहां-जहां कोरोना पॉजीटिव मामले अधिक आए वहां प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है, और उस क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। हल्द्वानी में भी वनभूलपुरा क्षेत्र हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है। रविवार दोपहर यहां कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य टीम पहुंची। टीम ने क्षेत्र में कुछ लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने की बात कही तो सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा खड़ा कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया और पूरे क्षेत्र में पुलिसबल तैनात कर दिया गया।

 

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम दोपहर करीब तीन बजे इस क्षेत्र में सैंपल लेने पहुंची थी। लेकिन तभी वहां लोगों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने टीम को बाहर जाने के लिए कहा। जैसे ही टीम और क्षेत्रवासियों में गहमागहमी शुरू हुई मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। देर शाम तक यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जांच के लिए समझाने में जुटी है।