राज्य में सफर करने वाले सभी यात्रियों में यात्रा पूरी होने तक खौफ का माहौल बना हुआ है, इसका एकमात्र कारण राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाएं हैं। आजकल राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही ऐसी सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सुनाई दे रही है। आज फिर राज्य के चम्पावत जिले से एक ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। जहां एक कार के अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर गम्भीर रूप से घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अभी तक दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना बताया गया है। बताया गया है कि कार सवार अपने किसी रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में शामिल होकर लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखंड में किमतोली-पोखरीबोरा सड़क पर एक कार यूके 03टीए/1215 पोखरीबोरा से किमतोली की ओर आ रही थी। जैसे ही कार शाम के समय रुदमाली और पोखरीबोरा के बीच लोहाघाट से करीब 14 किमी दूर रूदमाली पहुंची तो कार एकाएक अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार राकेश सिंह अधिकारी पुत्र कुंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक सुरेश सिंह अधिकारी पुत्र हीरा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की मिलते ही मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों को खाई से बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल कार चालक सुरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने सुरेश की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि कार सुरेश की ही थी। हादसे के बाद से मृतक राकेश के घर में कोहराम मचा हुआ है। अविवाहित बेटे की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।