Home उत्तराखंड जीबी पंत विश्वविद्यालय की पीजी, पीएचडी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा 26...

जीबी पंत विश्वविद्यालय की पीजी, पीएचडी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा 26 और 27 सितंबर को।

1360
SHARE

कोरोना संकट के चलते विश्वविद्यालयों की न केवल मुख्य परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, बल्कि विभिन्न कोर्सों में होने वाली प्रवेश परीक्षाएं भी विलंब हो चुकी है। अब विश्वविद्यालय विलंब हो चुकी प्रवेश परीक्षाओं को कराने की तैयारी कर चुके हैं। इसी कड़ी में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की मास्टर्स, पीएचडी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा 26 और 27 सितंबर को ऑनलाइन होंगी। एडमिशन कमेटी की संस्तुति के बाद विवि कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने इसकी अनुमति दी है।

विवि के संयोजक प्रवेश डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को घर बैठे प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। उन्हें इसके लिए कैमरे सहित लैपटॉप, 4जीबी रैम, ड्युअल कोर सीपीयू और गूगल क्रोम का नया वर्जन इंस्टॉल करना होगा। इसके साथ ही अच्छी नेटवर्क कनेक्टीविटी का होना भी जरूरी है।

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के लिए ये होंगे नियम-

विवि. संयोजक प्रवेश डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक अपना लैपटॉप व कैमरा हमेशा ऑन रखना होगा। अभ्यर्थी परीक्षा देते समय अपने साथ परीक्षा संबंधी सामग्री जैसे पाठ्य पुस्तक, नोट्स या मोबाइल इत्यादि नहीं रख सकता है। अभ्यर्थी की सभी गतिविधियां कैमरे में कैद होंगे। इसके लिए उसे पांच चेतावनी जारी होंगी।

इसके बाद उसकी उत्तर पुस्तिका जमा करा दी जाएगी और उन्हें फिर प्रश्न पत्र देखने का मौका नहीं मिल पाएगा। किसी कारण यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा के समय नकल अथवा अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसकी उत्तर पुस्तिका को रिकॉर्ड करने के बाद उसे बंद कर दिया जाएगा।